मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अवैध कॉलोनियों पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. अब तक अवैध कॉलोनियों के खिलाफ 470 एफआईआर दर्ज की चुकी हैं. इनमें से 135 एफआईआर नगर निगम क्षेत्र में दर्ज की गई हैं.
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनी निर्माण से जुड़े कॉलोनाइजर एजेंट और क्षेत्रीय अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो.