देश भर में अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या के खिलाफ धर पकड़ का अभियान चल रहा है. इसी क्रम में राजस्थान में 30 अप्रैल से अब तक हजार से ज्यादा घुसपैठिए पकड़े गए हैं और हरियाणा में 237 बांग्लादेशी-रोहिंग्या पकड़े गए जो नूहं, झज्जर, हांसी से पकड़े गए. ये सभी फर्जी दस्तावेज की मदद से अवैध रूप से रह रहे थे. अब इन्हें विशेष प्लेन से पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा है. जहां से इन्हें सीमा सुरक्षा बल की मदद से बांग्लादेश और म्यांमार भेजा जाएगा.
इसी तरह इस बीच यूपी में भी बड़ी संख्या में बांग्लादेशी पकड़े गए हैं. बता दें कि केंद्र सरकार के निर्देश पर राजस्थान सरकार ने हर जिले में विशेष टास्क फोर्स और होल्डिंग सेंटर बनाए हैं. जहां इन घुसपैठियों को अस्थाई रूप से रखा जा रहा है. इन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया पर गृहमंत्रालय की कड़ी नजर है.