लव जिहाद को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि राज्य में लव जिहाद से जुड़ी एक लाख से ज्यादा शिकायतें सामने आई हैं. जिनमें मुस्लिम पुरुषों द्वारा हिंदू महिलाओं को फर्जी पहचान से (नाम और पहचान बदल कर) शादी का झांसा दिया जाता है. फिर उनके साथ शादी और बच्चे पैदा होने के बाद उन्हें छोड़ दिया जाता है. साथ ही साथ उन्होंने ये भी बताया कि Lok Sabha Elections के दौरान महाराष्ट्र के 48 निर्वाचन क्षेत्रों में से 14 में वोट जिहाद देखने को मिला है.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस ने कहा कि एक दशक पहले तक हम सभी ऐसा सोचते थे कि लव जिहाद की घटनाएं एक्का-दुक्का हैं. उस वक्त हमें इसमें कोई साजिश नजर नहीं आती थी. लेकिन अब आज हमें एक लाख से ज्यादा शिकायतें लव जिहाद की मिली हैं. उन्होंने कहा कि वो अंतरधार्मिक शादी के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन ये प्यार नहीं साजिश है. ये हमारे धर्म की महिलाओं को धोखा देने और उनकी जिंदगी बर्बाद करने का सोचा-समझा तरीका है. (तस्वीर- देवेंद्र फणडवीस फेसबुक पेज से साभार)