भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा को पहलगाम जैसा हमला करार दिया है. बीजेपी प्रवक्त सुंधाशु त्रिवेदी ने कहा है कि कोर्ट द्वारा गठित एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद पश्चिम बंगाल सरकार की हिंदुओं के प्रति निर्ममता साफ-साफ दिखाई दे रही है. जांच रिपोर्ट से सो-कॉल्ड सेक्युलरिज्म का नकाब ओढ़े लोगों का नकाब उतर गया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी मुद्दे पर आपको आपत्ति है तो हिंदुओं के ऊपर हिंसा करने की क्या जरूरत है. कलकत्ता हाईकोर्ट की रिपोर्ट सामने आने के बाद से तृणमूल कांग्रेस की हिंदू विरोधी मंशा सबके सामने है.
कोर्ट की जांच टीम की रिपोर्ट से तृणमूल कांग्रेस, भारतीय गठबंधन और धर्मनिरपेक्षता के तथाकथित स्वयंभू नायकों का मुखौटा पूरी तरह से उतर गया है. पाकिस्तान से युद्ध क्यों,ऐसा सवाल करने वालों ने मुर्शिदाबाद में हुए अत्याचार के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा. लेकिन इन्हीं लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति जाहिर कर दिया.