उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि – जिस किसी को भी भारत की सनातन परंपरा में विश्वास है, वह यहां आएं, उनका स्वागत है. लेकिन गलत मानसिकता के साथ जो लोग आएंगे, भूमि पर कब्जा करने आएंगे उनको डेंटिंग पेंटिंग का सामना करना पड़ सकता है. एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में मुख्यमंत्री ने कहा कि – ये आस्थावानों का महासमागम है. भारत और भारतीयता के प्रति सनातन के प्रति जिसके मन में सम्मान और श्रद्धा का भाव है वे यहां आएं तो उसके साथ कोई रोकटोक नहीं है. लेकिन कुलषित मानसिकता से यहां आता है तो मुझे लगता है कि उसकी भावनाओं को भी अच्छा नहीं लगेगा. उसके साथ अलग तरीके से व्यवहार हो सकता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे लोग महाकुंभ में ना आएं तो अच्छा है. लेकिन श्रद्धा के साथ आने वाला हर व्यक्ति प्रयागराज आए. जो अपने को भारतीय मानता है भारत की सनातन परंपरा पर श्रद्धा का भाव रखता है. जिन्हें ऐसा लगता है कि भूतकाल में किसी दबाव में आकर उनके पूर्वजों ने इस्लाम स्वीकार किया था. लेकिन वे सनातनी हैं. जो मुसलमान अपने गोत्र को भारत के ऋषियों के नाम से जोड़कर देखते हैं. ऐसे लोग प्रयागराज आएं. यहां आकर परंपरागत तरीके से संगम में स्नान करें. ऐसे लोगों के आने से कोई समस्या नहीं है. (तस्वीर साभार- माय योगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)