संभल में लगने वाला नेजा मेला इस बार नहीं लगेगा. संभल एसएसपी ने इस मेले के आयोजन पर रोक लगा दी है. उनका कहना है कि सोमनाथ मंदिर के लुटेरे सैयद सालार मसूद गाजी की याद में लगने वाले इस मेले को किसी भी हाल में नहीं लगने दिया जाएगा. यह मेला देशद्रोह को बढ़ावा देता है. उन्होंने साफ कहा है कि अगर मेले का आयोजन किया गया तो आयोजकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
एसएसपी श्रीशचंद्र का कहना है कि यह आयोजन सालों से हो रहा है. इस कुरीति को बदलने की जरूरत है. पिछले साल भी धार्मिक नगर नेजा कमेटी की ओर से तय तारीख के बाद मेला लगाने की कोशिश की गई थी. लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से मेला को लगने से रोक दिया गया था.
इस बीच प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने इस मसले पर कहा कि काबुल से चलकर मठ-मंदिरों को लूटते हुए भारत पर कब्जा करने आए विदेशी आक्रांता की याद में मेले का आयोजन करना हरगिज जायज नहीं. महाराजा सुहेलदेव ने भी ऐसे आक्रांताओं से लोहा लिया था. मगर उनकी याद में कोई आयोजन नहीं होता. उल्टे आक्रांता की याद में जलसा करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार जब आएगी तो ये लोग दोबारा नेजा मेला चालू करेंगे. फिलहाल अभी ये लोग बैठकर माला जपें. (तस्वीर साभार – श्री सोमनाथ टेंपल फेसबुक पेज से साभार)