उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों के इस्तेमाल को लेकर पड़ोसी देश नेपाल में सरकार चिंतित है. दरअसल, नेपाल में इन दिनों राजशाही की मांग को लेकर पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र शाह के समर्थकों ने सड़कों पर प्रदर्शन के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पोस्टर भी लिए हुए थे. इन तस्वीरों में लिखा था – राजतंत्र बहाल करो.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ये तस्वीरें वायरल होते ही नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि देश में ऐसे हालात नहीं बनने चाहिए जहां पर विरोध प्रदर्शन के दौरान विदेशी नेताओं की तस्वीरों के इस्तेमाल की जरूरत पड़े. बता दें कि जून 2020 में केपी शर्मा ओली ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तिब्बत को लेकर एक बयान की आलोचना की थी.