छत्तीसगढ़ में एक नवंबर से नई औद्योगिक नीति लागू होगी. प्रदेश के वाणिज्य और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने इस बात की जानकारी दी है. नई औद्योगिक नीति से छत्तीसगढ़ में निवेश बढ़ेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी साथ ही साथ प्रदेश में एक अच्छे औद्योगिक वातावरण का निर्माण होगा. यहीं नहीं प्रदेश के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.
वाणिज्य और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पिछले दिनों ही सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 की शुरुआत की है. जिसके जरिए एक बार अप्लाई करने पर ही सभी डिपार्टमेंट से ग्रीन सिग्नल मिल रहा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्राकृतिक खनिज संसाधनों का पर्याप्त भंडार है. इस वजह से यहां उद्योग धंधों को लेकर ढेरों संभावनाएं हैं. उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि डबल इंजन सरकार होने की वजह से छत्तीसगढ़ को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी सरकार प्रदेश के बजट को अगले पांच साल में दस लाख करोड़ तक ले जा सकेगी. (तस्वीर साभार – लखनलाल देवांगन के फेसबुक पेज से साभार)
पढ़िए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें