रेलवे मे दिवाली से पहले रेल यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है. रेल यात्री अब बिना किसी चार्ज के ऑनलाइन कंफर्म टिकट की यात्रा की तारीख को बदल सकेंगे. यह सुविधा जनवरी 2026 से लागू होगी. अभी तक टिकट कैंसल करने पर भारी कैंसिलेशन चार्ज देना पड़ता है. लेकिन अब नई व्यवस्था लागू होने पर नई तारीख पर सीट एविलिबिलिटी और किराए के बीच के अंतर का पैसा ही देना होगा. इसके अलावा कोई पेनाल्टी नहीं देनी होगी.
इस नई सुविधा के एलान से लाखों रेल यात्रियों को भारी राहत मिलेगी. जिन्हें ऐसी स्थिति में टिकट रद्द करने पर भारी कैंसिलेशन का बोझ उठाना पड़ता था. अब यात्री सीधे टिकट कैंसिल करके नई टिकट की बुकिंग कर सकेगा. यानी कन्फर्म टिकट होने पर यात्रा की तारीख बदलने के लिए यात्री को टिकट कैंसिल नहीं करना होगा.