महाराष्ट्र में भाषा को लेकर सियासत और तेज होती जा रही है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के पटक-पटक कर मारने वाले बयान राज ठाकने ने डुबो-डुबो कर मारने की बात कही. इस पर निशिकांत ने राज ठाकरे पर चुटकी लेते हुए कहा कि मैंने हिंदी सिखा दी.
निशिकांत दुबे की चुनौती पर राज ठाकरे ने कहा कि – एक बीजेपी सांसद ने कहा कि मराठी लोगों को हम यहां पे पटक-पटक कर मारेंगे. आप आइए मुंबई. यहां मुंबई के समंदर में डुबो-डुबो कर मारेंगे. राज ठाकरे ने ये बयान हिंदी में दिया. इस पर निशिकांत दुबे ने कहा कि – मैंने राज ठाकरे को हिंदी सिखा दी.
BJP सांसद Nishikant Dubey की चुनौती
इससे पहले मराठी भाषा को लेकर राज ठाकरे की धमकी के मामले में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने खुली चुनौती दी थी. उन्होंने कहा कि – अगर आपमें इतनी हिम्मत है और आप हिंदी बोलने वालों को मार सकते हो, तो जाकर उर्दू, तमिल और तेलगू बोलने वालों को भी मारो. अगर खुद को इतना बड़ा बॉस समझते हो तो महाराष्ट्र से बाहर आओ, बिहार, यूपी और तमिलनाडु में आओ, तुमको पटक-पटक कर मारेंगे. उन्होंने कहा कि – मराठी भाषा और महाराष्ट्र के लोगों को सम्मान करते हैं, जिन्होंने भारत की आजादी में बड़ा योगदान दिया है. लेकिन आगामी बीएमसी चुनाव को लेकर ठाकरे बंधु सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.
निशिकांत दुबे ने कहा राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे से कहा कि – अगर आपको अपनी ताकत पर भरोसा है तो माहीम दरगाह के सामने जाओ और किसी हिंदी या उर्दू बोलने वाले को मार कर दिखाओ.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
महाराष्ट्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पांचवीं क्लास तक हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में अनिवार्य करने का आदेश देने के बाद राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की पार्टी ने इसका विरोध किया. विरोध बढ़ता देख राज्य सरकार ने फैसला वापस ले लिया. इस बीच राज ठाकरे की पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने एक गुजराती दुकानदार को सिर्फ मराठी ना बोलने के लिए पीट दिया. इसके बाद राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने मराठी अस्मिता के नाम पर मुंबई में संयुक्त रैली की और राज्य सरकार द्वारा फैसला वापस लेने को मराठी विजय दिवस के रूप में मनाया.
इस रैली में राज ठाकरे ने अपने समर्थकों से कहा कि मराठी न बोलने पर अगर किसी को मारो तो उसका वीडियो मत बनाओ. जबकि उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर मराठी के लिए लड़ना गुंडागर्दी है तो हम गुंडे हैं. इस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि – मराठी विजय रैली में उद्धव ठाकरे ने रुदाली जैसा भाषण दिया. बता दें कि मराठी विजय रैली में करीब बीस साल बाद राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक पर मंच पर साथ आए. (तस्वीर साभार – निशिकांत दुबे फेसबुक पेज से साभार)