प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पूर्णिया में कहा कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल विदेशी घुसपैठियों को बचाने के लिए रैलियां कर रहे हैं, जो देश की सुरक्षा और संसाधनों को खतरे में डाल रहा है. चाहे जितना जोर लगा लें, भारत में भारत का कानून चलेगा. घुसपैठियों की मनमानी नहीं, जो भी घुसपैठिया है, उसे बाहर जाना होगा. यह मोदी की गारंटी है कि घुसपैठ पर ताला लगाया जाएगा. बिहार की जनता इन दलों के घुसपैठ समर्थक रवैये का जवाब देगी. क्योंकि लोग जंगलराज और अपराध से मुक्ति चाहते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि जो मेरे पहले यहां के चक्कर काटकर गए, उन्हें मखाना का नाम भी नहीं पता होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के बीते दो दशक से सत्ता से बाहर हैं. इसमें अहम भूमिका बिहार माताओं-बहनों की है. आरजेडी के राज में हत्या, रेप होते थे. हमारी सरकार में वही महिलाएं लखपति दीदी और ड्रोन दीदी बन रही है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए 40 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट शुरु किए. इस दौरान प्रधानमंत्री ने पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया.(तस्वीर साभार – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)