मध्यप्रदेश के महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित हो रहे गरबा कार्यक्रम में गैर हिंदुओं को नहीं आने की नसीहत दी गई है. बीजेपी नेताओं ने साफ कहा है कि गैर हिंदू ना गरबा कार्यक्रम में ना आएं. अगर कार्यक्रम में कोई गैर हिंदू मिलता है तो सख्त कार्रवाई होगी. इसके अलावा सभी हिंदुओं से तिलक लगाकर और साथ में आधार कार्ड और आईडी लेकर आने को कहा गया है. साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा चेक करने पर उन्हें कार्ड दिखाएं.
इससे पहले गरबा में ऐसे लोगों को आने से रोकने के लिए मध्य प्रदेश में इंदौर के बीजेपी जिला अध्यक्ष ने एक अनूठा सुझाव दिया है. जिसकी चर्चा है. बीजेपी नेता चिंटू वर्मा ने कहा कि गरबा में आने वाले लोगों को गोमूत्र पिलाकर एंट्री देने की सलाह दी है. बीजेपी अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने कहा कि गरबा में आने वाले हर शख्स को गोमूत्र पिलाया जाए. अगर आने वाला शख्स हिंदू होगा तो गोमूत्र पीने में उसे कोई आपत्ति नहीं होगी. क्योंकि आज के दौर में आधार कार्ड एडिट हो जाते हैं. साथ ही गरबा में आने के लिए लोग तिलक भी लगवा लेते हैं.
गरबा में महिलाओं की सुरक्षा को हिंदू समाज में चिंता रहती है. क्योंकि एक समाज विशेष के लोगों द्वारा नाम और पहचान बदलकर गरबा कार्यक्रम में आकर उनके साथ गलत हरकतें करने की घटनाओं में इजाफा हुआ है. (तस्वीर – सोशल मीडिया)