उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब अयोध्या के कुछ रास्तों पर नॉनवेज की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. इसके बाद अभ रामपथ, धर्मपथ, भक्तिपथ, 14 कोसी परिक्रमा मार्ग और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग नॉनवेज बिक्री पर रोक लगा दी गई है. ये कदम अयोध्या के धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखने के लिए उठाया गया है.
इलाके के नॉनवेज बेचने वाले दुकानदारों को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सख्त हिदायत दे दी गई है. इसके लिए उन्हें सात दिन का वक्त दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि सीएम पोर्टल पर और जनता दरबार में लगातार इन मार्गों पर नॉनवेज बिकने की शिकायतें मिल रही हैं. (तस्वीर- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)