छत्तीसगढ़ में अब छात्र-छात्राएं MBBS की पढ़ाई हिंदी भाषा में भी कर सकेंगे. हिंदी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की कि प्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालयों में हिंदी में भी पढ़ाई होगी. उन्होंने कहा कि इस साल के पहले सत्र में यह सुविधा छात्र-छात्राओं को मिलनी शुरू हो जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग को जरूरत के मुताबिक जरूरी किताबें मुहैया करने का निर्देश दिया गया है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि फिलहाल छत्तीसगढ़ में 10 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय हैं. मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में होने से ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा. ऐसे छात्र जो प्रतिभाशाली हैं लेकिन अंग्रेजी में कमजोर होने की वजह से उन्हें दिक्कतें आती हैं. इससे अब अच्छे चिकित्सक तैयार करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस की सार्थकता इस बात में है कि हम हर स्तर पर हिंदी को लागू करें. उसे बढ़ावा दें. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि फरवरी 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी में चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध कराने की मंशा जाहिर की थी. अब हम उसे अपने प्रदेश में लागू करने जा रहे हैं.