उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए देश के दुश्मनों को जिस भाषा में वो समझे उसे उसी भाषा में जवाब दिया जाता है. पहले सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और अब ऑपरेशन सिंदूर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत की सेना के शौर्य और पराक्रम के कारण आज पूरी दुनिया भारत की शक्ति और सामर्थ्य को एक उदाहरण के रूप में मान रही है.
कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं की वजह से आज प्रदेशवासियों के जीवन के हर क्षेत्र में सुधार हो रहा है. देश की नई डिफेंस पॉलिसी ने दुश्मन के रक्षा तंत्र को नष्ट करने में मदद की. उन्होंने कहा कि यह भारत की मेड इन इंडिया मुहिम की वजह से संभव हो पाया है. जिसका मकसद आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करना है. (तस्वीर – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)