उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री yogi adityanath ने अपने bhagava वस्त्र पर कहा कि – दुनिया मेरे बारे में कुछ भी सोचे, मैंने bhagava पहना है. मुझे इस पर गर्व है. एक दिन पूरी दुनिया bhagava पहनेगी. मथुरा को लेकर किए सवाल पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बजट में Mathura-Vrindavan को फंड आवंटित किया गया. वहां के भी काम होंगे. जब मौके मिले तो चूकना नहीं चाहिए.
मुख्यमंत्री yogi adityanath ने कहा कि कोई मानसिक रूप से विकृत व्यक्ति Aurangzeb को अपना आदर्श बना सकता है. लेकिन मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति उसे आदर्श नहीं बना सकता. अगर फिर भी कोई ऐसा काम करता है तो उसे अपने बेटे का नाम भी Aurangzeb रखना चाहिए और उसी व्यवस्था के लिए तैयार रहना चाहिए. जैसे व्यवहार Aurangzeb ने अपने पिता के साथ किया था.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बहता पानी और रमता जोगी, कभी अशुद्ध नहीं होता. वह तो चलायमान है. जिसने भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ किया. उसे डूबना ही पड़ा है. उन्होंने कहा कि संभल एक सच्चाई है. जबरन किसी पर कब्जा कर उसकी आस्था को चोट पहुंचाना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इस्लामा को आए सिर्फ 1400 साल हुए हैं लेकिन मैं 3500 साल पुरानी बात कर रहा हूं. जब कहा गया था- संभल में कल्कि अवतार होगा. वहां 56 साल बाद शिव मंदिर में जलाभिषेक किया गया. (तस्वीर साभार- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)