उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारे बहादुर जवानों ने पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया. अगर हमारे पास मजबूत सेना नहीं होती तो पाकिस्तान जैसे दुश्मनों के रहते हुए देश की जनता कैसे सुरक्षित रहती. अब तो हमने बता दिया कि अगर हमारे एक भी नागरिक को छेड़ोगे तो अपने अस्तित्व के लिए जूझोगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पाकिस्तान दुनिया में गुहार लगा रहा है कि एक बार बख्श दो. ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछले दस सालों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सेना के आधुनिकीकरण और सुदृढ्करण को लेकर लगातार काम हुए हैं. (तस्वीर साभार – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)