Operation Sindoor – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि – पाकिस्तान को उसके कर्मों की सजा मिलेगी. वो अब बहुत जी चुका है. अब इसके खत्म होने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि यह नया इंडिया है. जो किसी को छेड़ता नहीं और अगर कोई छेड़ता है तो उसे छोड़ता नहीं है. यही काम तो हनुमान जी ने किया था.
रामायण की कथा सुनाते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब हनुमान जी लंका में रावण के सामने पेश किए गए तो रावण ने उससे यही पूछा था कि तुमने मेरे बेटे अक्षय कुमार को क्यों मारा. तब हनुमान जी ने उससे कहा कि मैंने नहीं मारा. .मैंने तो बस जवाब दिया और वो मर गया. यही काम हमारी सेना ने किया. हमारी सेना ने पाकिस्तान पर हमला नहीं किया बल्कि आतंकवाद की कायराना हरकतों का जवाब दिया. बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में हनुमान गढ़ी में हनुमत कथा मंडपम का लोकार्पण करने पहुंचे थे. ( तस्वीर- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)