प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वो विदेशी सामान का इस्तेमाल नहीं करें. उन्होंने कहा कि Operation Sindoor के लिए देश का नागरिक होने के नाते आप सभी को एक काम करना है. आप सभी घर के सामान की एक सूची बनाएं जिसमें देखें कि इसमें कितनी विदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल होता है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश को बचाना है बनाना है और आगे बढ़ाना है तो Operation Sindoor सिर्फ सेना के जिम्मे नहीं है. Operation Sindoor 140 करोड़ नागरिकों की भी जिम्मेदारी है.
गुजरात के गांधीनगर में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें विदेशी सामानों पर निर्भरता को खत्म करना होगा. उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत बनाने और इकॉनमी को फौरन 4 से 3 नंबर पर ले जाने के लिए हम कोई विदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं करेंगे. हमें गांव-गांव के व्यापारियों को शपथ दिलवानी होगी कि मुनाफा क्यों न हो विदेशी सामान नहीं बेचेंगे. आज छोटी आंख वाले गणेश जी भी विदेश से आ रहे हैं. होली के रंग और पिचकारी तक विदेश से आ रहे हैं. (तस्वीर- नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)