मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 तक अपनी विकसित भारत की यात्रा को पूरा कर सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश देश का आर्थिक सर्वेक्षण (वित्त वर्ष 2023-24) भारत के विकास और प्रगति की पहचान कराता है.
आर्थिक सर्वेक्षण (वित्त वर्ष 2023-24) में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 6.5 फीसदी से सात फीसदी तक रहने का अनुमान जताया गया है. हालांकि सर्वेक्षण के मुताबिक घरेलू विकास से जुड़े संकेतक अच्छे रहे हैं. साथ ही भारतीय अर्थव्यवस्था को एक मजबूत और स्थिर स्थिति में बताया गया है.