पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने खुद अपने देश की फजीहत करवा दी है. भारतीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं मुनीर के बयान को मजाक नहीं, बल्कि उनकी नाकामी स्वीकार करने वाला मानता हूं. उन्होंने कहा कि एक देश ने क़ड़ी मेहनत करके फरारी जैसी इकॉनमी बनाई और दूसरा अब भी डंपर जैसी स्थिति में है तो यह उनकी नाकामी है. मैं आसिम मुनीर के बयान को एक कन्फेशन की तरह देखता हूं. Pakistan की इकॉनमी मलबे से भरे डंप ट्रक जैसी है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें पता है कि Pakistan को कौन चलाता है. हम जंग पर नहीं विकास पर फोकस करते हैं. पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने उस लुटेरी मानसिकता की ओर इशारा किया है. जिसका Pakistan जन्म से ही शिकार रहा है. हमें उसका यह भ्रम तोड़ना होगा. बता दें कि 11 अगस्त को अमेरिका दौरे पर पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने भारत को चमकती मर्सिडीज और Pakistan को रेत से भरा डंपर ट्रक कहा था.