राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख Mohan Bhagwat ने Pakistan लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि- Pakistan अविभाजित भारत का हिस्सा है, वह घर और यह घर अलग नहीं है. पूरा भारत एक घर है. विभाजन ऐसा हुआ, जैसे किसी ने हमारे घर के एक कमरे को हटा दिया हो, हमें कल फिर कब्जा वापस लेना है. मुझे बहुत खुशी है कि हमारे कई सिंधी भाई Pakistan नहीं गए, वे अविभाजित भारत में ही गए.
Mohan Bhagwat ने कहा कि हम सभी एक हैं. सभी सनातनी और Hindu हैं. एक अंग्रेज आया और टूटा हुआ दर्पण दिखाकर हमें अलग-अलग कर गया. आज हम एक अच्छा दर्पण देखकर एक हों. हम आध्यात्मिक परंपरा वाला दर्पण देखेंगे तो एक दिखेंगे. दर्पण दिखाने वाले हमारे गुरू हैं. उन्होंने कहा कि Pahalgam हमले में आतंकियों ने धर्म पूछ कर हिंदुओं की हत्या की. हमारी सरकार और सेना ने इसका जवाब दिया. इस घटना से हमें दोस्त और दुश्मन का पता चला. यह घटना हमें सिखाती है कि भले ही हम सभी के साथ दोस्ती का भाव रखते हैं और रखेंगे. लेकिन हमें अपनी सुरक्षा के प्रति और अधिक सजग और समर्थ रहना होगा.
Madhya Pradesh के सतना में बाबा मेहर शाह दरबार की नवनिर्मित बिल्डिंग का उद्घाटन करने पहुंचे आरएसएस प्रमुख Mohan Bhagwat ने भाषा विवाद पर कहा कि भाषा अनेक हैं, भाव एक ही होता है. मूल भाषा से ही अनेक भाषाएं निकली हैं. सारी भाषाएं भारत की राष्ट्र भाषा हैं. हर नागरिक को तीन भाषा कम से कम आनी चाहिए. घर राज्य और राष्ट्र की भाषा तो आनी ही चाहिए.