पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से दिए गए करारे जवाब से डरा पाकिस्तान अपना रक्षा बजट बढ़ाने जा रहा है. पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि आगामी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रक्षा बजट में इजाफा किया जाएगा. बयान में आगे कहा गया कि सरकार आम जनता पर बोझ कम करने की कोशिश कर रही है. लेकिन पाकिस्तान की संप्रभुता की रक्षा खर्च में इलाफा जरूरी है.
पाकिस्तान के योजना मंत्री अहसन इकबाल ने कहा कि – यह हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है कि हम अपने सशस्त्र बलों को वह सब कुछ उपलब्ध कराएं जिसकी उन्हें जरूरत है जिससे वे भविष्य में देश की रक्षा कर सकें. उन्होंने कहा कि यह साबित हो चुका है कि हमारा पड़ोसी खतरनाक है. जिसने रात के अंधेरे में हम पर हमला किया. लेकिन हमने उन्हें करारा जवाब दिया. हमें हर वक्त तैयार रहना होगा कि अगर दोबारा अटैक हुआ तो हम जवाब दे सकें.