Foreign Minister S Jaishankar ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में Pakistan पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने Pakistan का नाम लिए बगैर कहा कि – हमारा पड़ोसी देश Terrorism का केंद्र है. यहां आतंकवादियों का खुलेआम गुणगान किया जाता है. दशकों से बड़े आतंकवादी हमलो की जड़ें उसी देश तक जाती हैं. इस देश का आतंकी ढांचा खत्म किया जाना जरूरी है.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए Foreign Minister S Jaishankar ने कहा कि यह क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म का उदाहरण है. हमने Terrorism से अपने लोगों की रक्षा करने के अधिकार का इस्तेमाल किया. हमने आजादी के बाद से ही ऐसे पड़ोसी का सामना किया है जो आतंकवाद का ग्लोबल सेंटर है. यूएन की आंतकवादी सूचियों में उनके नागरिकों की भरमार है. उन्होंने कहा कि जब कोई देश आतंकवाद को सरकारी नीति घोषित करता है, जहां आतंकवादी ठिकाने इंडस्ट्री लेवल पर चलते हैं, जब आतंकवादियों को हीरो बनाया जाता हो, ऐसे हमलों की बिना शर्त निंदा की जानी चाहिए.