भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी नेताओं को जुबान पर काबू रखने की नसीहत दी है. यह नसीहत उन धमकियों के बाद आई है जिसमें पिछले 48 घंटे में तीन पाकिस्तानी नेताओं ने भारत को धमकी भरे अंदाज में बयानबाजी की थी. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि – पाकिस्तानी नेता भारत के खिलाफ गैर जिम्मेदार, युद्ध को भड़काने वाले और नफरत फैलाने वाले बयान दे रहे हैं. पाकिस्तानी नेता अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बार बार ऐसे बयान देते हैं. उन्हें अपनी जुबान पर कंट्रोल करना चाहिए. क्योंकि अगर उन्होंने कोई गलत कदम उठाया तो इसका नतीजा बुरा होगा.
पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने कहा था कि – अगर भारत सिंधु नदी के पानी पर कोई बांध बनाता है तो पाकिस्तान उसे दस मिसाइलों से उड़ा देगा. इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि – पाकिस्तान की जनता ताकतवर है वह भारत से जंग भी लड़ सकती है. और सभी 6 नदियां वापस भी ले सकती है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा कि दुश्मन ने अगर पानी रोका तो पाकिस्तान आपको ऐसा सबक सिखाएगा, जिसे जिंदगीभर नहीं भूलेंगे.