वक्फ बोर्ड वालों ने बहुत अति मचा ली लेकिन अब मनमानी नहीं चलेगी. इन पर लगाम लगाना जरूरी है. यह कहना है बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का. उन्होंने रविवार को इंदौर पहुंचने पर वक्फ बोर्ड पर जमकर निशाना साधा. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वक्फ बोर्ड वाले कहीं भी अपना बोर्ड लगा देते हैं. लेकिन ऐसा भारत में नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि वह 21 नवंबर को पदयात्रा करने वाले हैं. इस पदयात्रा के जरिए उनका उदेश्य पूरे देश के सनातनियों को एकजुट करना है.
बता दें कि वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन को लेकर लोकसभा में विधेयक पेश करने पर विपक्षी दलों ने जमकर विरोध किया था. कांग्रेस ने इसे धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन बताया जबकि मुस्लिम समाज से जुड़े संगठनों का कहना है कि सरकार हमारे धर्म में हस्तक्षेप कर रही है. वहीं कुछ मुस्लिम विद्वानों ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का समर्थन किया है. उनका कहना है कि सरकार की नीयत पर शक नहीं किया जाना चाहिए. इन मुस्लिम विद्वानों ने बिल को मुस्लिमों के हित का बताते हुए कहा है कि वक्फ की संपत्तियां पिछड़े हुए मसलमानों के लिए हैं. जबकि कुछ मुस्लिम नेताओं ने वक्फ को लेकर काफी कुछ गलत किया है. लेकिन अब संशोधन के बाद इससे मुस्लिम समुदाय को फायदा होगा. (फोटो साभार- x)