पेरिस पैरालंपिक में भारतीय विजेताओं को मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरी देने का एलान किया है. इन विजेताओं को सरकारी नौकरी के साथ-साथ एक-एक करोड़ रुपए का इनाम भी मिलेगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल में बीजेपी कार्यालय में इन खिलाड़ियों को सम्मानित करने के दौरान इस बात का एलान किया. इस कार्यक्रम में कपिल परमार, पूजा ओझा, प्राची यादव को सम्मानित किया गया.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस बात का भी एलान किया कि इस बार दशहरे पर अखाड़ों को भी सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार दशहरा धूमधाम से शस्त्र पूजा के साथ मनाया जाएगा. जिसमें सभी प्रकार के अखाड़ों, खेल संगठनों को सरकार की ओर से अहमियत दी जाएगी.