पिछले दिनों कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हुए हमले के विरोध में बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर गए. जिसमें हिंदुओं के साथ-साथ सिख समुदाय के लोग भी शामिल थे. इस प्रदर्शन के दौरान सड़क पर जाम लग गया. इस प्रदर्शन में लोगों ने कनाडा की पुलिस के खिलाफ नारे लगाए और हिंदुओं के खिलाफ उनकी कार्रवाई को पक्षपातपुर्ण करार दिया.
इससे पहले कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर खालिस्तान समर्थकों के हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि – मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे राजनयिकों को डराने धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं. हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी हमारे संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे. हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं. भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी कनाडा सरकार से हिंसा में शामिल लोगों पर केस चलाने की अपील की है. विदेश मंत्रालय ने कनाडा में भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. बता दें कि खालिस्तानी झंडे, लाठी और डंडों के साथ आए कुछ लोगों ने मंदिर में मौजूद लोगों पर लाठी-डंडों से हमला किया. इस दौरान मंदिर में मौजूद बच्चों और महिलाओं को भी निशाना बनाया गया.