उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में हमारा प्रदेश बीमारू राज्य नहीं था बल्कि राज्य का नेतृत्व करने वाले बीमार मानसिकता के थे. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश के युवाओं के सपनों को मंच देना सरकार का काम होता है पर जब युवाओं से जाति-धर्म के आधार पर भेदभाव किया जाता है तो नुकसान सिर्फ युवाओं को ही नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र का होता है. प्रदेश में पहले यही होता था, जब नियुक्ति का मौका आता था तो बंदरबांट होती थी. लेकिन अब पूरी शुचिता के साथ नियुक्ति की जा रही है.
राजधानी लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2425 मुख्य सेविकाओं और 13 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. इन सभी मुख्य सेविकाओं का चयन यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा किया गया है. मुख्यमंत्री ने सेलेक्शन हुए लोगों से कहा कि जब आप ईमानदारी से काम करेंगे और कठिन परिश्रम करेंगे तो सफलता जरूर मिलती है. ऐसे में आपकी जिम्मेदारी है कि वो भी बिना किसी भेदभाव के काम करें और अपने कर्तव्य को निभाएं. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)