प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के डेड इकॉनमी वाले बयान पर करारा जवाब दिया है. बैंगलुरू में पीएम मोदी ने कहा कि – भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. हम दसवें नंबर से टॉप फाइव पर आ गए हैं. जल्द ही हम टॉप थ्री में आएंगे. ये ताकत रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म से मिली है. देश की उपलब्धियों का परचम आसमान में लहरा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने यह बयान बगैर ट्रंप का नाम लिए कहा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय सैनिकों की आतंकियों और पाकिस्तान को घुटने में लाने की क्षमता को पूरी दुनिया ने देखा है. इसकी सफलता के पीछे हमारी टैक्नोलॉजी और मेक इन इंडिया की ताकत है. इसमें बेंगलुरू के युवाओं का भी योगदान है. इससे पहले 31 जुलाई को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत और रूस को डेड इकॉनमी बताया था. उन्होंने कहा था कि भारत और रूस अपनी अर्थव्यवस्था को साथ लेकर डूबें, मुझे क्या. (तस्वीर – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)