प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को दस हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगत दी है. सीवान दौरे पर उन्होंने कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने पटना-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई. इस ट्रेन से इस इलाके में रेल सफर ज्यादा तेज, सुरक्षित और आरामदायक होगा. यही नहीं उन्होंने 400 करोड़ रुपए से ज्यादा की वैशाली-देवरिया रेल लाइन प्रोजेक्ट की शुरुआत भी की.
अपने सीवान दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीवान और सासाराम में सीवरेज नेटवर्क, आरा और सीवान में जलापूर्ति परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. इन प्रोजेक्ट की कुल लागत 5,736 करोड़ रुपए है.
सीवान में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पंजा और लालटेन ने मिलकर बिहार राज्य को पलायन का प्रतीक बना दिया. अब जंगलराज वाले वापसी का मौका ढूंढ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे बिहारी भाई-बहन मुश्किल से मुश्किल हालात में काम करके दिखाते हैं. लेकिन वो कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते. लेकिन पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर इनके स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई है. इन लोगों ने ऐसी लूट-खसोट मचाई की गरीबी बिहार का दुर्भाग्य बन गई. (तस्वीर- नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)