एशिया कप में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि – अच्छा लगता है जब देश का नेता खुद फ्रंटफुट पर बल्लेबाजी करता है, ऐसा लगता जैसे उन्होंने स्ट्राइक ली और रन बनाए. यह देखना शानदार था और जब सर (प्रधानमंत्री मोदी) सामने खड़े हों तो निश्चित रूप से खिलाड़ी खुलकर खेलेंगे. सबसे अहम बात ये कि पूरा देश जश्न मना रहा है. जब हम वापस जाएंगे तो अच्छा लगेगा और हमें अच्छा प्रदर्शन करने की और प्रेरणा मिलेगी.
इससे पहले भारतीय टीम की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि खेल के मैदान में ऑपरेशन सिंदूर. नतीजा समान, भारत जीता. बता दें की जीत के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. इस पर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मुझे लगता है कि हम इसके हकदार थे. मैंने कभी किसी चैंपियन टीम को ट्रॉफी से वंचित होते नहीं देखा. बता दें कि भारतीय टीम ने नकवी के भारत विरोधी बयानों की वजह से ऐसा किया है. (तस्वीर -एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)