लगातार 3 बाद देश की कमान संभालने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब दुनिया के सबसे पसंदीदा ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित हो चुके हैं. उनकी लोकप्रियता का रथ अब तेजी से देश के बाहर भी रफ्तार से दौड़ रहा है. एक सर्वे में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के पसंदीदा ग्लोबल लीडर हैं. उन्हें 75 फीसदी से ज्यादा लोगों ने वैश्विक नेता के तौर पर चुना है.
एक अमेरिकी खुफिया कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के नेताओं की डेमोक्रेटिक लीडर अप्रूवल रेटिंग की सूची में सबसे पहले स्थान पर हैं. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 45 फीसदी से कम मतों के साथ आठवें स्थान पर मौजूद हैं. जबकि दूसरे स्थान पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्यांग और तीसरे स्थान पर अर्जेंटीना के दक्षिणपंथी राष्ट्रपति जेवियर मिलीई रहे. (तस्वीर – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)