प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्किल इंडिया मिशन को लेकर कहा कि – हमारी सरकार युवाओं के लिए अधिकतम रोजगार के मौके पैदा करने पर केंद्रित है. उन्होंने कहा कि हमने स्किल इंडिया मिशन शुरू किया है. जिसके तहत करोड़ों युवाओं को कई सेक्टर में कुशल जनशक्ति के रूप में तैयार किया जा रहा है. विकसित भारत का मार्ग आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में निहित है. ऐसे समय में जब दुनिया अस्थिरता के दौर से गुजर रही है. भारत के पास हकीकत में आत्मनिर्भर बनने का शानदार अवसर है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दुनिया का एक बड़ा हिस्सा बढ़ती उम्र की समस्या से जूझ रहा है. उन्हें युवाओं की जरूरत है औऱ भारत में दुनिया को युवा उपलब्ध कराने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा प्रणाली में कई बदलाव किए हैं. जिनमें कौशल विकास प्राथमिकता में रहा. हमारी सरकार स्टार्ट अप इंडिया और मुद्रा योजना के माध्यम से युवाओं के लिए अधिकतम रोजगार के मौके पैदा करने पर केंद्रित है. (तस्वीर – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)