प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी SCO समिट में हिस्सा लेने के लिए चीन जाएंगे. साल 2020 में गलवान घाटी में भारत-चीन सैन्य झड़प के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली चीन यात्रा है. प्रधानमंत्री का यह दौरा 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगा. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी साल 2018 में चीन गए थे. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का यह चीन का छठा दौरा होगा. जो पिछले सत्तर सालों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की सबसे ज्यादा चीन यात्रा है.
इससे पहले पिछले महीने विदेशमंत्री एस जयशंकर चीन के दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्होंने यहां चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और विदेश मंत्री से मुलाकात की थी. नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात की बात करें तो दोनों नेता आखिरी बार अक्टूबर 2024 में रूस के कजान में मिले थे.
बता दें कि 15 जून 2020 को पूर्वी लद्दाख में स्थित गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ भारतीय जवानों की झड़प हो गई थी. इस झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. जबकि चीन की सेना को भी भारी नुकसान हुआ था. ऑस्ट्रेलिया के एक अखबार द क्लैक्सन ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि चीन की तरफ से भले ही सिर्फ 4 सैनिकों की मौत की बात कही गई, लेकिन उसके कम से कम 38 जवान मारे गए थे (तस्वीर – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)