टैरिफ वॉर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जवाब में कहा- हम उन चीजों को खरीदेंगे, जिसे बनाने में किसी ना किसी भारतीय का पसीन बहा है. हमें वोकल फॉर लोकल मंत्र को अपनाना होगा. हम संकल्प लें कि मेक इन इंडिया प्रोडक्ट को बढ़ावा देंगे. उन्होंने कहा कि हमारे घर में जो भी नया सामान आया वो स्वदेशी ही होगा. ये जिम्मेदारी हर नागरिक को ही लेनी होगी. मैं दुकानदार भाइयों से आग्रह करता हूं, जब दुनिया इस तरह की अस्थिरता से गुजर रही है तो हम सिर्फ स्वदेशी माल ही बेचेंगे.
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं काशी की धरती से कहना चाहता हूं कि ये नया भारत है, भोलेनाथ को भी पूजता है. दुश्मनों के सामने काल भैरव भी बन जाता है. विरोधी संसद में कह रहे थे कि पहलगाम के आतंकियों को क्यों मारा. क्या समाजवादी पार्टी वालों को फोन करूं. क्या आतंकियों को भागने का मौका देना चाहिए था. उधर आतंक का आका रोता है. इधर कांग्रेस-समाजवादी पार्टी वाले आतंकियों की हालत देखकर रोते हैं. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)