केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर, भारत का है, यहां रहने वाले मुसलमान और हिंदू हमारे हैं. उन्होंने कहा कि इसमें हिंदू-मुस्लिम का सवाल ही नहीं उठता. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में गृहमंत्री अमित शाह ने PoK को लेकर ये बड़ी बाते कहीं. जाहिर पहले से भारत की आक्रामक विदेश नीति से सकपकाए पाकिस्तान को गृहमंत्री अमित शाह का यह बयान पसंद नहीं आएगा.
अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं जब आए दिन वहां के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पानी पी-पी कर मोदी सरकार को कोसती नजर आती थी. पाकिस्तानी हुक्मरानों को इस बात का हमेशा डर बना हुआ है कि कहीं उनके कब्जे वाला कश्मीर भारत उनसे वापस न ले ले.
इस कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान की सिर दर्द बढ़ाने वाली एक बात और कही. नागरिकता संशोधन कानून पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अगर कोई बलोच होगा और हमें अप्रोच करेगा तो उसके बारे में हम विचार करेंगे. गृहमंत्री ने कहा कि जो शरणार्थी आए हैं हम उनकी जिंदगी ‘बलोच-बलोच’ बोलकर बर्बाद नहीं कर सकते.
‘हमें ज्ञान न दे अमेरिका’
इस बीच नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अमेरिका की टिप्पणी पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून हमारा आंतरिक मामला है और यह भारत की समावेशी परंपराओं और मानवाधिकारों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए लिया गया निर्णय है.
जिनके पास भारत की बहुलतावादी परंपराओं और इलाके के बंटवारे के बाद के इतिहास के बारे में कम जानकारी है, उन्हें इस मसले पर ज्ञान देने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. दरअसर अमेरिका को भारत का कड़ा जवाब उस बयान पर देना पड़ा. जिसमें अमेरिका ने कहा था कि वह नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चिंतित है और इस मसले पर निगाह बनाए हुए है.