महाराष्ट्र में चुनाव माहौल के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर और नारे के साथ पोस्टर मुंबई के कई इलाकों में लगाए गए हैं. इस पोस्टर में लिखा है – बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे. बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान यह नारा दिया था. हालांकि यह पोस्टर बीजेपी की तरफ से नहीं लेकिन विश्वबंधु राय नाम के किसी शख्स की ओर से लगाया गया है. विश्वबंधु राय एक बीजेपी समर्थक है. जानकारों का कहना है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिंदू मतदाताओं को एकजुट करने में मुख्यमंत्री योदी आदित्यनाथ के इस नारे का अहम योगदान रहा है. ऐसे में महाराष्ट्र के चुनाव में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
इस पोस्टर को लेकर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि जब भारत को आजादी मिली तो बंटवारा हुआ. उसके बाद लोगों ने बंटवारे की भयावहता देखी. बंटेंगे तो कटेंगे ही निष्कर्ष है और इस भावना के पीछे मूल भावना है कि ऐसा दोबारा न हो.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हिंदू बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे. अगस्त महीने में आगरा में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए उन्होंने कहा कि देश से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता. देश तब सशक्त रहेगा, जब हम एक रहेंगे, नेक रहेंगे. उन्होंने कहा कि यहां बांग्लादेश वाली गलतियां नहीं होनी चाहिए. मुगल बादशाह औरंगजेब को दुष्ट बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि – इसी आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब को चुनौती दी थी. इस समय राजस्थान के जोधपुर में महाराजा जसवंत सिंह के सेनापति वीर दुर्गादास राठौड़ की वजह से औरंगजेब कभी जोधपुर पर कब्जा नहीं कर सका. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वीर दुर्गादास राठौड़ को आज भी काफी सम्मान के साथ याद किया जाता है. जिस देश में दुर्गादास राठौड़ जैसे वीर पैदा होते हैं, उस देश का कोई क्या बिगाड़ सकता है. लेकिन जिन लोगों ने मुगलों और अंग्रेजों से इनाम लिया आज वो इतिहास में गुम हो गए.