मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने प्रशासन के स्तर पर बड़ा निर्णय लिया है. सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर की शक्तियां बढ़ाई हैं. अब कलेक्टर, क्रिमिनल्स के खिलाफ एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के अंतर्गत कार्रवाई कर सकेंगे. यह अहम फैसला इसलिए लिया है क्योंकि सरकार को इनपुट मिल रहे थे कि प्रदेश में कुछ असामाजिक तत्व एक्टिव हैं. इनसे निपटने के लिए सरकार को ये बड़ा फैसला लेना पड़ा.
इस आदेश में कहा गया है कि सरकार के पास ऐसी सूचना है कि लोक व्यवस्था और सुरक्षा प्रभाव डालने वाले लोग एक्टिव हैं.
इस फैसले के बाद असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई हो सकेगी.
