महाराष्ट्र सरकार लव जिहाद औऱ जबरन धर्मांतरण पर नकेल लगाने की तैयारी में है. राज्य सरकार ने कानून बनाने के लिए 7 सदस्यीय समिति का गठन किया है. यह समिति राज्य में वर्तमान स्थिति का विश्लेषण करेगी और इस पर उचित कानूनी उपायों की सिफारिश करेगी. इस टीम को महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक लीड करेंगे.
टीम अन्य राज्यों में जबरन धर्मांतरण को लेकर बनाए गए कानूनों का अध्ययन करेगी और राज्य में इस प्रकार का कानून लागू करने की संभावाओं पर विचार करेगी. ये समिति इस तरह के केस को लेकर स्थिति का आकलन करेगी. सरकार की ओर से जारी गवर्नमेंट रिजोल्यूशन (जीआर) के मुताबिक कमेटी राज्य की मौजूदा स्थितियों का जायजा लेगी और उसके मुताबिक लव जिहाद से जुड़ी शिकायतों से निपटने के लिए आगे कदम उठाएं जाएंगे.
महाराष्ट्र में श्रद्धा वाल्कर हत्या मामले में आफताब अमीन, रुपाली चंदनशिवे की हत्या मामले में इकबाल शेख, पूनम क्षीरसागर की हत्या मामले में निजाम खान, यशाश्री की हत्या मामले में दाऊद शेख ने, सोनम शुक्ला की हत्या मामले शाहजीब अंसारी पर हत्या का आरोप है.