करीब 24 साल पहले सात अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे. इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने इस दिन को विशेष तौर पर याद किया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रधानमंत्री ने संवैधानिक पद के लिए अपनी पहली शपथ को याद करते हुए लिखा है कि – देशवासियों के निरंतर आशीर्वाद के साथ सरकार के प्रमुख के रूप में पच्चीसवें साल में प्रवेश कर रहा हूं. साल 2001 में आज के ही दिन मैंने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. देश की जनता के प्रति मेरी कृतज्ञता. इस सभी वर्षों में मेरा निरंतर प्रयास रहा है कि हम अपने लोगों के जीवन को बेहतर बनाएं और इस महान राष्ट्र की प्रगति में योगदान दें जिसने हम सभी का पालन पोषण किया है.
प्रधानमंत्री ने लिखा कि मुझे बेहद चुनौतीपूर्ण हालात में गुजरात के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उसा साल राज्य एक भीषण भूंकप से जूझ रहा था. इन चुनौतियों ने जनता की सेवा करने और नए जोश और आशा के साथ गुजरात के पुनर्निमाण के संकल्प को औऱ मजबूत किया.
बता दें कि साल 2001 के बाद से आज तक वो तीन बार प्रधानमंत्री और दो बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर आसीन रहे. इस तरह उन्होंने चौबीस साल तक संवैधानिक पद पर रह कर देश की सेवा की. (तस्वीर साभार – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)