हरियाणा के गुरुग्राम में एक चुनावी रैली के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन हैं. वो कहते हैं कि अग्निवीर योजना इसलिए लाई गई है क्योंकि सरकार उन्हें पेंशन वाली नौकरी नहीं देना चाहती. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि अपने बेटों को सेना में भेजने से पहले संकोच ना करें. हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी मिलेगी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तीन पीढ़ियों ने चालीस साल में सेना का सम्मान नहीं किया. वन रैंक वन पेंशन को पूरा नहीं किया. लेकिन आज मोदी जी ने वन रैंक वन पेंशन का तीसरा वर्जन भी लागू कर दिया. अब नई सैलरी के साथ पेंशन मिलने वाली है.
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ये लोग तुष्टिकरण में अंधे हैं, ये लोग कहते हैं कि हमने अयोध्या के विचार को हरा दिया. राहुल बाबा सीटों पर हार जीत तो होती रहती है. आप लोग राम लला के अपमान से नहीं जोड़ो. आपकी सरकार में राम लला टेंट में थे लेकिन मोदी जी ने भूमि पूजन भी किया और मंदिर भी बनाया. (तस्वीर – अमित शाह फेसबुक पेज से साभार)