कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रयागराज के अंजनी मिश्रा का मोबाइल नंबर दिखाए जाने के बाद अंजनी मिश्रा का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी की रिपोर्ट गलत है. उन्होंने कहा कि उनका महाराष्ट्र या कर्नाटक से कोई संबंध नहीं है मेरा नाम गलत तरीके से पेश किया गया है. अंजनी मिश्रा का कहना है कि वो इस मोबाइल नंबर का पिछले 15 साल से इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके बाद भी मेरा मोबाइल नंबर फर्जी वोटर के तौर पर दिखाया है.
दरअसल, अंजनी मिश्रा का मोबाइल नंबर दिखाए जाने के बाद से उन्हें बेवजह की कॉल आ रही हैं, जिससे वो परेशान हो गए हैं. क्योंकि कई कॉल ऐसी हैं जिसमें उन्हें धमकी दी जा रही हैं. अंजनी मिश्रा का कहना है कि वो प्रयागराज के मेजा के निवासी हैं और 18 साल की उम्र से हर चुनाव में मतदान करते आ रहे हैं. लेकिन मेरा मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए जाने से गलत संदेश गया और मुझे मानसिक पीड़ा हुई. इस बात से परेशान अंजनी मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल में शिकायत कर चुके हैं और एफआईआऱ की तैयारी कर रहे हैं. (तस्वीर एआई से निर्मत)