पूर्व कांग्रेस नेता कल्कि पीठाधीश्वर Acharya Pramod Krishnam ने Rahul Gandhi पर निशाना साधा है. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि Rahul Gandhi जोकर जैसी बातें करते हैं और इसी वजह से उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता. फिर भी वह रोज कोई न कोई ऐसा बयान देते हैं जिससे भारत का सिर शर्म से झुक जाता है. वह देश को अपमानित करने के साथ ही तोड़ने की बात करते हैं. मैं सरकार से अपील करता हूं कि उनके बयानों का संज्ञान लिया जाए और संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने के मामले में उन पर एक्शन हो.
Acharya Pramod Krishnam ने कहा कि बिहार में चुनाव में जनता Rahul Gandhi को खारिज कर देगी. वो कभी वोट चोर, गद्दी छोड़, राफेल चोर, चौकीदार चोर जैसे नारे देते हैं. लेकिन उनके सारे नारे प्रभावहीन हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी राज्यों के हैं और किसी के साथ भेदभाव नहीं करते.
कांग्रेस की हिंदू विरोधी नीति से नाराज आचार्य
जब Acharya Pramod Krishnam कांग्रेस में थे उस वक्त भी वो कई मामलों में अपनी ही पार्टी को कुछ मुद्दों पर गलत बता चुके हैं. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जब Congress ने नहीं शामिल होने का फैसला किया तो Acharya Pramod Krishnam ने इस फैसले पर सवाल उठाए. प्रमोद कृष्णम ने कहा कि Congress को ये गलती सुधारनी चाहिए, क्योंकि भगवान श्रीराम सभी के हैं.
कांग्रेस को पहले भी आइना दिखा चुके हैं आचार्य
पिछले दिनों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और एमपी में हुए विधानसभा चुनाव में Congress की करारी हार के बाद Acharya Pramod Krishnam ने Congress पार्टी को कठघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कांग्रेस की हार के पीछे सनातन धर्म का विरोध को हारने का मुख्य कारण कहा. उन्होंने साफ कहा कि जो सनातन धर्म का नहीं हो सकता वो भारत का भी नहीं हो सकता. यही वजह है कि तीन राज्यों में Congress को हार का सामना करना पड़ा. Acharya Pramod Krishnam यहीं नहीं रुके उन्होंने Congress को चेताया कि सनातन धर्म के विरोध का पाप और जातिवाद की राजनीति Congress को ले डूबेगी. (तस्वीर साभार -राहुल गांधी फेसबुक पेज से साभार)