भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन में शामिल नहीं होने का आरोप लगाया है. बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि – जब पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है. तब राहुल नए साल का जश्न मनाने वियतनाम चले गए. राहुल गांधी डॉ सिंह की मौत का राजनीतिकरण किया और राजनीति के लिए उसका फायदा उठाया. गांधी परिवार और कांग्रेस सिखों से नफरत करते हैं. यह कभी ना भूलें कि इंदिरा गांधी ने दरबार साहिब को अपवित्र किया.
हालांकि राहुल गांधी 28 दिसंबर को अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस का कहना है कि – डॉ मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के बाद सोनिया और प्रियंका ने उनके परिवार से मुलाकात की. बातचीत में महसूस हुआ कि अंतिम संस्कार में परिवार को प्राइवेसी नहीं मिली. परिवार के कुछ सदस्य चिता स्थल पर भी नहीं पहुंच सके. अस्थि विसर्जन भावनात्मक रुप से कठिन समय होता है. इसलिए हमने परिवार की प्राइवेसी का ख्याल रखा. (तस्वीर साभार – इंडियन नेशनल कांग्रेस पंजाब फेसबुक पेज से साभार)