उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास में शिवलिंग वाले बयान पर सीएम योगी कैबिनेट में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि – मुस्लिम वोट बैंक खिसक न जाए इसलिए वो बेवजह के बयान दे रहे हैं. अगर उन्हें पहले से पता था कि मुख्मंत्री आवास से नीचे शिवलिंग है तो जब वो मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने खुदाई क्यों नहीं कराई. राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी का एक ही मकसद है कि मुस्लिम वोट का इस्तेमाल करते रहें और उनका अधिकार लूटते रहे.
बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने कहा था कि – मुख्यमंत्री आवास में भी शिवलिंग है. इसकी भी खुदाई होनी चाहिए. सच में हमारा मानना है कि हमारा भरोसा है कि वहां शिवलिंग है. इसकी खुदाई के लिए सबको तैयारी करनी चाहिए. (तस्वीर साभार- ओमप्रकाश राजभर फेसबुक पेज से साभार)