अयोध्या के राममंदिर के पहले तल के गर्भगृह में राम दरबार की मूर्ति स्थापित कर दी गई है. अब 14 विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 3 से पांच जून तक होगा. इसकी तैयारी कर ली गई है. इसके बाद अब रामलला के दर्शन के बाद राम दरबार के दर्शन के लिए दूसरी जगह नहीं जाना पड़ेगा. प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर के नए हिस्से को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा.
बता दें कि राम दरबार की मूर्तियां जयपुर से सफेद संगमरमर से बनाई गई है. जिसे 750 किलोमीटर की यात्रा के बाद 22 मई को मंदिर परिसर लाया गया. (फोटो साभार – श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के Facebook अकाउंट से)