रामेन डेका, छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल होंगे. राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ समेत 10 राज्यों के राज्यपालों की नई नियुक्ति की है. रामेन डेका असम के रहने वाले हैं. कामरूप में जन्मे डेका, मंगलदोई सीट से दो बार बीजेपी सांसद रह चुके हैं. रामेन डेका, असम बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं. यही नहीं वह बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में हैं.
रामेन डेका छत्तीसगढ़ के दसवें राज्यपाल होंगे. उनसे पहले डीएन सहाय, केएम सेठ, ईएसएल नरसिम्हन, शेखर दत्त, रामनेश यादव, बलरामजी दास टंडन, आनंदी बेन पटेल, अनुसुइया उईके, बिस्वभूषण हरिचंद्रन छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रह चुके हैं.
मुख्यमंत्री विष्णु देवा साय ने नवनियुक्त राज्यपाल रामेन डेका को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल को बधाई दी और प्रदेश में उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री साय ने सोशल मीडिया साय ने लिखा कि – आदरणीय रामेन डेका को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. निश्चित ही एक सरंक्षक के रूप में आपके विशाल सामाजिक, राजनीतिक एवं संसदीय अनुभव का लाभ तीन करोड़ छत्तीसगढ़वासियों को मिलेगा. समस्त छत्तीसगढ़वासी आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करते हैं. (तस्वीर साभार – रामेन डेका फेसबुक पेज से साभार)