उत्तर प्रदेश के Chief Minister Yogi Adityanath ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में कमी आई है. गोरखपुर में महानवमी (शारदीय नवरात्रि) और विजयदशमी की शुभकामना देते हुए Chief Minister Yogi Adityanath ने कहा कि – नारी शक्ति के बिना दुनिया की कल्पना तक नहीं की जा सकती. हमारी सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए लगातार काम कर रही है और इसी का नतीजा है कि यूपी महिलाओं के खिलाफ crime में कमी लाने के साथ-साथ दोषसिद्धि और सजा के मामलों में देश में सबसे आगे है.
गोरखपुर में कन्या पूजन के बाद Chief Minister Yogi Adityanath ने कहा कि sanaatan परंपरा में नारी को सर्वोच्च स्थान दिया गया है और उनकी सरकार भी इसी आस्था को व्यवहार में उतार रही है. मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने कहा कि 22 सितंबर से Mission Shakti का पांचवां चरण शुरू किया गया है. जिसमें पंचायत स्तर तक कार्यक्रम चल रहे हैं. Mission Shakti अब सफलता की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)