राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के बीच कोई विवाद नहीं है. हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं लेकिन मनभेद नहीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ही नहीं हमारे संबंध सभी सरकारों से अच्छे रहे. मोहन भागवत ने आगे कहा कि – यह कहना गलत होगा कि सरकार में सब कुछ संघ तय करता है. हम सलाह दे सकते हैं लेकिन फैसले वे ही करते हैं. हम तय करते तो इतना समय नहीं लगता.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सौ साल पूरे होने के मौके पर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के आखिरी दिन उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिटायरमेंट पर कहा कि – मैंने कभी नहीं कहा कि मैं रिटायर हो जाऊंगा. या किसी और को 75 साल की उम्र में रिटायर हो जाना चाहिए. हम वही करेंगे जो संघ हमें कहेगा. उन्होंने कहा नेतृत्व कर रहे नेताओं की छवि साफ होनी चाहिए. इस पर कानून बने या नहीं ये संसद तय करेगी. (तस्वीर – राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ फेसबुक पेज से साभार)